MS पार्क की कर लेते हैं जहां सड़क के टूटे होने से जनता परेशान हैं।

पूर्वी दिल्ली के MS पार्क की कर लेते हैं जहां सड़क के टूटे होने से जनता परेशान हैं। लोगों का कहना है की जब तक यहां DCP  ऑफिस था तब तक सड़क ठिक रहती थी। मगर जबसे DCPऑफिस की जगह बदली है तब से प्रशासन इस इलाके को भूल गया है। लोगों का कहना है की टूटी सड़क पर ही उनके बच्चे खेलते हैं और हादसों का खतरा बना रहता है।लोगों ने विधायक राम निवास गोयल पर हमला बोलते हुए कहा की उन्होंने एक बार भी इलाके का दौरा कर लोगों की हाल जानने की कोशिश नहीं की।