WhatsApp Jokes

अब ये अफवाह कोन फैला रहा है??

कि होलिका में प्रह्लाद की जगह केजरीवाल को बैठाया जाएगा…?

ईमानदार हुआ तो बच जाएगा…


देश में रहना है तो 2.5 लाख कमाई का हिसाब देना होगा,
वरना 9000और 12000 करोड़ लेकर आप देश छोड़ सकते हैं।
PNBScam


आज भारत के लालू प्रसाद यादवजी ही सच्चे जननायक और देशभक्त हैं….

क्यों की…

उन्होंने जेल जाना मंजूर किया पर विदेश नहीं भागे..!!

???


हमारे खाते में “”minimum Balance”” से कम पैसे होते ही बैंक को पता चल जाता है,

और :”11500″: करोड़ के घोटाले का 7 साल तक पता नही चला |
???????


इधर बैंक वाले छोटे छोटे खाताधारकों से उनका ‘आधार’ लिंक करवाने में इतने मशगूल हो गए कि एक हीरा व्यापारी नीरव मोदी एक बैंक का आधार ही हिला कर भाग गया

?


दो रूपये की पेन को सुतली से बांधने वाले बैंक ..

11400 करोड़ डुबा के बैठे है !??


☝???

अगर झुठ बोलना पाप हैं।
तो मुझे तो नरक मे भी जगह नही मिलेगी !

क्योंकि

मैनें तो हजारों फोटो पर लिखा है Nice Pic

??????????????


ये जनम तो waste हो गया…

ना बाबा बन सके … ना बैंक fraud कर सके…

और ऊपर वाले ने eyebrows भी इतनी बकवास दी हैं कि मटकती ही नहीं !

?


मोदी जी का सपना पूरा हुआ ………

PNB कैशलेस हुआ !! ????