प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की लोकप्रियता अपने पीक पर है। उनका मानना है कि इस लोकप्रियता का फायदा 2019 के लोकसभा चुनावों में भी मिलेगा और पार्टी एक बार फिर सत्ता में आ जाएगी। पार्टी ने 2019 को सामने रखकर अपनी योजनाएं भी बनानी शुरू कर दी हैं। कुछ सर्वे भी कह रहे हैं कि आज चुनाव हो जाएं तो मोदी फिर से कमल का फूल खिला देंगे। हालांकि बहुत-से लोग यह नहीं मानते और उनका कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद देश का आर्थिक विकास रुक गया है। बिजनेसमैन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। आने वाले दिन मंदी के होंगे और इसका नुकसान मोदी सरकार को होगा।
आम लोग मोदी सरकार के 5 साल या फिर इसके बाद 10 साल चलने की बात कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 5-10 साल के लिए सत्ता में रहने के लिए नहीं आई। उनका कहना है कि बीजेपी का शासन कम से कम 50 साल तो जरूर चलेगा। अमित शाह इन दिनों पूरे देश का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने वर्करों के सामने भाषण देते हुए कहा है कि हमारी पार्टी का शासन 50 साल तो चलेगा ही, इसलिए वर्कर उसी हिसाब से पूरा दम लगाकर काम करें। उनका कहा है कि आज बीजेपी अपनी पीक पर है। हमारे 330 एमपी हैं और पूरे देश की विधानसभाओं में एक हजार 387 एमएलए हैं। इसके बावजूद हम संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि बीजेपी का शासन लंबा चलेगा। आज बीजेपी के 10 से 12 करोड़ मेंबर हैं और हम आने वाले वक्त में इसे और मजबूत करने जा रहे हैं। बीजेपी का झंडा कश्मीर से कन्याकुमारी तक लहराएगा।