उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा इलाके में 16 नबम्बर को हुई ssc के छात्र लोकिन्दर की हत्या का मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली की (एन्टी स्नेचिंग रॉबरी सेल) ने सुलझा लिया है हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है इनके पास से लूटे गया एक लेपटॉप और मोबाइल फ़ोन बरामद किया है लूट के बाद छात्र की गोली मारकर की गई थी हत्या। दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर कर रहा था एस.एस.सी की कोचिंग वारदात की रात लोकिन्दर अपनी बहन से मिलने पहुंचा था भजनपुरा मूलरूप से आगरा का रहने वाला था मृतक लोकिन्दर .,,,
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह वही बदमाश है जिहोने महज़ 500 रूपये और एक लेपटोप के लिए एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी…..दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की एंटी इस्नेचिंग रॉबरी सेल ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जो की पूरी तरह ब्लाइंड था… 16 नबम्बर की रात थाना भजनपुरा पुलिस को एक युवक की डेथ बॉडी की कॉल मिली थी जब पुलिस ने मोके पर जकर देखा तो पता चला…युवक के शव के सीने में गोली लगी है….पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी….म्रत की पहचान लोकिन्दर 20 साल के रूप में हुई जो की दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर एस.एस.सी की कोचिंग कर रहा था….वारदात की रात लोकिन्दर अपनी बहन से भजनपुरा के घर से अपने रूम नेहरू विहार जा रहा था लोटते वक़्त उसके साथ दो बदमाशों ने लूट की जब लोकिन्दर ने लूट का विरोध किया तो इन बदमाशों ने लोकिन्दर को गोली मर दी और लुटा हुआ पैसा और लेपटोप मोके से लेकर फरार हो गये
इस लूट की वारदात में पकडे गये बदमाशो की पहचान शादाब@बबलू और विवेक मिश्रा 20 साल के रूप में हुई जो की थाना भजनपुरा इलाके के नार्थ घोंडा के रहने वाले है….पुलिस ने इनके पास से लुटा हुआ लेपटोप बरामद कर लिया है…..फ़िलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्ततार कर लिया है लेकिन इन बदमाशो की वजह से एक घर का चिराग भुज गया…..इन बदमाशों ने एक होनहार विद्धार्थी को महज़ कुछ पैसो के लिए मौत के घाट उतर दिया….वारदात की रात इस बेगुनाह लोकिन्दर के शव के पास से गुजरती रही गाड़िया किसी ने नहीं की थी 100 नंबर को कॉल करने की जहमत…….करीब तीन घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा था लोकेश का शव….और देर रात लगभग तीन बजे पुलिस को मिली थी लोकेश के शव की सुचना