मेट्रो के आस पास के इलाके को पार्किग के रुप में इस्तेमाल करेंगे।

खबरों की शुरुआत दिल्ली निगमो के राजस्व से कर लेते हैं जहां निगम लगातार राजस्व बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं….दक्षिण दिल्ली नगर निगम अपने इलाके में आने वाले मेट्रो स्टेशन का कायाकल्प करने जा रहा है। निगम ने फैसला लिया है की वो मेट्रो के आस पास के इलाके को पार्किग के रुप में इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें की दिल्ली के निगम लगातार आर्थिक मंदी से गुजर रहे है…मगर निगम का यह फैसला निगम के लिए कुछ फंड जूटाया जा सकता है। वहीं बात पूर्वी दिल्ली की कर लेते हैं…… पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक हालत किसी से छुपी नहीं है…क्या पूर्वी दिल्ली भी एसी किसी मुहिम के बारे में सोच रहा है इस पर देखिए हमारी संवाददाता बंदना की पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर विपिन विहारी से बातचित……