हमारे देश में फर्जी धार्मिक गुरुओ का नशा लोगों के एसा सर चढ़कर बोल रहा है की वो उतरने का नाम नहीं ले रहा। चाहे वो आम आदमी हों या फिर कोई वर्दी बाला। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाने से कुछ एसी ही तस्वीरें सामने आईं हैं जहां पर राधे मां नाम की फर्जी बाबा SHO की चेयर पर वैठी नजर आई हैं..पुलिसकर्मी राधे मां के साथ गीत गाते और ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ संजय शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि गाना गाने वाले एएसआइ ब्रजभूषण को भी निलंबित किया गया है।बता दें कि दिल्ली के विवेक विहार थाने में विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के प्रति खाकी का सम्मान देख सब चकित रह गए। थाने में पहुंचते ही राधे मां थानाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हो गईं।इतना ही नहीं मौके पर मौजूद एसएचओ ने उनका स्वागत किया और अपनी कुर्सी छोड़ दी। राधे मां का आशीर्वाद लेने के लिए वो भी कतार में लग गए। विवेक विहार थाने की ये तस्वीर नवरात्रि के दौरान महाअष्टमी की है। यह मामला संज्ञान में आते ही इस प्रकरण के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।