सीबीएसई ने 12 का रिजल्ट किया आउट

सीबीएसई ने किये १२वी के परिणाम घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शनिवार दोपहर 12वीं कक्षा के जारी परीक्षा परिणाम में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के स्टेप बाई स्टेप स्कूल की छात्र मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है।

498 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एसएजे स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद (उप्र) की छात्र अनुष्का चंद्रा रही हैं। 497 अंकों के साथ सात विद्यार्थी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं। दिव्यांग वर्ग में दिल्ली की लावण्या तीसरी टॉपर रहीं।

इस वर्ष कुल 83.01 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास फीसद से तकरीबन एक फीसद अधिक है। पिछले वर्ष 82.02 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे। इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियां 9.32 फीसद से आगे रहीं हैं।1सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष 11510 स्कूलों के कुल 11,84386 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनके लिए देश- विदेश में कुल 4,145 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से कुल 11,06,772 विद्यार्थी शामिल हुए और 9,18,763 पास हुए हैं।

सीबीएसई के अनुसार पास हुए विद्यार्थियों में 72,599 को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि 12,737 को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया। यमुनापार के स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा। शनिवार को सीबीएसई द्वारा परिणाम जारी करने से पहले ही विद्यार्थी या तो लैपटॉप, मोबाइल फोन लेकर घर में तैयार बैठे थे या फिर साइबर कैफे पहुंच चुके थे और परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से झूम उठे। वहीं, बधाई देने के लिए घरों में भी मोबाइल फोन घनघनाने लगे। कुछ बच्चों ने यहीं परिणाम देखने के बाद प्रिंटआउट लिया। जितने बच्चे कैफे पर आए, उनमें इक्का-दुक्का छोड़कर सभी बच्चे पास हुए थे। इससे उनके अभिभावक भी खुश नजर आए।

अर्वाचिन भारती भवन स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिला शर्मा ने सभी बच्चो को शुभकामनायें दी । अवाचीन स्कूल के यह बच्चे है जो अच्छी परसेंटेज से बच्चे पास है उनके नाम है । अवि बंसल , अनुष्का शर्मा , प्राची रोटला , विधि जंयत, दीपिका , अमन चौंधरी , श्रेया , मुस्कान और भी बच्चो ने अंक हासिल किये है |