स्मेक खरीदते बेचते 2 लोगो को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, भेजा जेल

 

बाहरी दिल्ली के मंगोल पूरी थाना पुलिस ने इलाके में सफेद जहर (स्मेक) का गैर कानूनी धंधा करने वाले 1व्यक्ति को उस वक़्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया जब वह 1 अन्य युवक को स्मेक बेच रहा था। गौरतलब है कि मंगोल पूरी के एस ब्लॉक के एक मकान में पिछले कई दिनों से एक महिला अपने साथी के साथ स्मेक बेचने का गैरकानूनी काम कर रही थी। जिसकी वजह से वहां आये दिन लड़ाई झगड़े, आसामाजिक तत्वो का आना जाना बढ़ता ही जा रहा था । जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगो ने पुलिस को लिखित में कई शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां कई बार छापेमारी की पर पुलिस को कामियाबी नही मिली । ज्ञात हो कि जिले के डीसीपी साहब ने नशे के इस कारोबार के खिलाफ सख्त आदेश जारी किये हुए हैं । मंगोल पूरी sho अरविंद कुमार के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज SI प्रवीण अत्री, ASI रामजी लाल और कांस्टेबल दिनेश व कांस्टेबल प्रदीप आदि की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर स्मेक बेचने वाली महिला के घर रेड की जहां स्मेक बेचता एक व्यक्ति जिसकी पहचान शशि कपूर 42 के रूप में हुई जोकि नांगलोई का रहने वाला है जबकि स्मेक खरीदने वाले 1 अन्य युवक मेहबूब खान 22 निवासी ज्वाला पूरी को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर करीब 10 ग्राम स्मेक बरामद की है। जबकि मुख्य आरोपी महिला अभी फरार बताई जा रही है । जिसका नाम संतोष बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है । फिलहाल पुलिस ने NDPS की धाराओं में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।