सरेआम बाजार में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक बार फिर बेदिल दिखी दिल्ली मयूर विहार थाने में त्रिलोकपुरी इलाके में कल शाम सरेआम बाजार एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है पीड़ित विक्की के मुताबिक उनके पड़ोस मे शादी थी जिसके चलते वह 27 ब्लॉक की मार्किट गया था और मार्किट में खड़ा मोबाइल पर बात कर ही रह था कि कुछ युवक आए और लाठी ओर डंडो की बरसात कर दी और बेरहमी से काफी देर तक उसकी पिटाई करते रहे पीड़ित विक्की के मुताबिक जब उसकी पिटाई हो रही थी तो मार्किट में सैकड़ो की भीड़ थी और  वह लोगो से जान बचाने  की अपील करता रहा लेकिन किसी का दिल नही पसीजा ओर वह पिटता रहा विक्की का आरोप है कि घटना स्थल से महज 5 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकीन वह भी तमाशबीन बने रहे
पूरी घटना cctv में कैद  शाम के आया जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह एक यू एक कि लाठी डंडो से पिटाई हो रही और भीड़ तमाशा देख रही तस्वीरों में आप देख सकते है कि युवक को कुछ युवक हवा में उछाल कर सड़क पर पटक पटक के पीट रहे और मौके पर खड़ी सेकड़ो की भीड़ सिर्फ़ तमाशबीन बानी रही किसी तरह युवक दुकान मव घुसा जिस  वज़ह से युवक की जान बची
चश्मदीद की माने तो आरोपी जिस तरह युवक को पीट रहे थे लग रहा था कि उसे जान से मार देंगे लेकिन किसी तरह समी जान बच गई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवको की पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा पीड़ित ओर आरोपी दोनों अलग समुदाय के है जिसकी वज़ह से पुलिस के कोणों से जाँचज करने का दावा कर रही है  वहीं जब हमारी टीम मौके पर जायजा लेने पहुची तो हैरान कर देने वाली सचचाई हमारे सामने आई यहां बता दे कि 2015 में त्रिलोक पूरी की इसी जगह पर दंगे हुए थे जिसमें कई दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया था जिसके बाद से पूरे इलाके को अतिसंवेदनसशील घोसित किया जा चुका है लेकिन इस सब के बावजूद यहाँ सुरक्षा के नाम पर एक कमरे की चौकी बनाई गई है जहां पर पुलिस तो नही मिली लवकिं दो खाली कुर्सी अपने आप बयां कर रही थी कि पुलिस सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है ………फिलहाल पुलिस ने धारा 323/341/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है