शाहदरा जिले के मानसरोवर इलाके में 5वीं मंजिल से गिरकर 5 साल के मासूम की मौत हो गई है । जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्चा छत पर खेल रहा था , तभी वो अचानक ग्रिल से नीचे देखने लगा और छाकने लगा , बच्चा unbalanced होने की वजह से गिर गया , परिवार वाले तुरंत उसको अस्पताल ले गएं लोकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है । वहीं इसमें positive बात ये है की बच्चें की आंख को परिवार वालों ने दान कर दिया है ।