प्रभू कहते हैं

अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का
तुरन्त जबाव दे देता हूँ
तो मैं तुम्हारे विश्वास को
और पक्का करता हूँ ।
??
अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना
का तुरन्त जबाव नहीं देता हूँ
तो मैं तुम्हारे धैर्य की
परीक्षा लेता हूँ…
??
अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का
बिल्कुल भी जवाब नही
देता हूँ तो…..
मैने तुम्हारे लिये कुछ और
ही अच्छा सोच
रखा है |

? सुबह का प्यार भरा प्रणाम ? ?????????? ??? आज का दिन आपको व आपके परिवार के लिए शुभ व मंगलमय हो ??