दिल्लीः ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी दिल्ली और एनसीआर में हर तरह की ड्रग्स सप्लाई करते थे. इन तीनों के पास से करोड़ों रुपयों की हेरोइन बरामद हुई है.दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को काफी समय से इस बारे में सूचनाएं मिल रही थी. बीती शाम भी ऐसी ही एक ख़बर स्पेशल सेल को मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी करने वाले इस गिरोह को धरदबोचा. यह गिरोह दिल्ली और एनसीआर में जमकर नशे का कारोबार करता था. गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.तस्करों की पहचान दीपक, राजेश और नीरज के रूप में की गई है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक बताया जा रहा है. तीनों लोग यूपी के बरेली और असम से सस्ते दामों में ड्रग्स खरीदकर दिल्ली में बेचते थे. पहले पुलिस ने राजेश को रंगे हाथों धरदबोचा.फिर राजेश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से करोड़ों की हेरोइन बरामद की है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.⁠⁠⁠⁠