यूपी के 23 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण सुनिश्चित कराई जाए-मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश । मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में किराये पर चल रहे लगभग 23 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों की जगह नए केन्द्रों का निर्माण कराने के लिए जरूरी कार्रवाई प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को लखनऊ में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा विकसित किए जाने वाले मोबाइल एप से संबंधित काम को तय समय में पूरा किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आकर्षित करने व एकरूपता लाने के लिए केन्द्र के भवनों की कलर स्क्रीन तैयार कराने के प्रस्ताव पर जल्द फैसला किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस को आउटकम आधारित बनाने के लिए संबंधित फील्ड कर्मियों, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व ग्राम प्रधानों को राज्य के मेगा कॉल सेन्टर से कॉल किए जाने की तारीख तय करा दी जाए। योजनाओं का मासिक लक्ष्य तय कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि कुपोषण रोकने के लिए शबरी संकल्प अभियान चलाने से संबंधित सारी कार्रवाई प्राथमिकता से कराई जाएं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन बांटने के लिए हर महीने की 5, 15 व 25 तारीख को क्रमशः बचपन दिवस, लाडली दिवस और ममता दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन कराए जाएं। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि निदेशालय स्तर पर संचालित ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था को जिला स्तर पर भी लागू कराने के लिए जरूरी कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाए। विभाग के सभी शासनादेशों को ई-शासनादेश पोर्टल के जरिए ही जारी कराया जाए। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सचिव अनिता मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।